Jyoti CNC Automation IPO: आ रहा है नए साल का पहला IPO, 1000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

Jyoti CNC Automation

Jyoti CNC Automation IPO: नए साल की शुरुआत में ही गुजरात की एक अच्छी कंपनी का आईपीओ (IPO) आ रहा है। यह आईपीओ है ज्योति सीएनसी आटोमेशन लिमिटेड (Jyoti CNC Automation Limited) का। इसका आईपीओ अगले मंगलवार यानी 9 जनवरी को खुल रहा है। नए साल में बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) के मेनबोर्ड का यह पहला पब्लिक इश्यू है। इसमें निवेशक 11 जनवरी 2024 तक निवेश कर सकते हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 315 रुपये से 331 रुपये के बीच चल रहा है। आइए जानते हैं इस कंपनी के बारे में और इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या चल रहा है।

कब खुल रहा है Jyoti CNC Automation का आईपीओ?

2024 का पहला आईपीओ 9 जनवरी, 2023 को खुल रहा है. इसमें आप 11 जनवरी 2024 तक पैसे लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ के शेयर का प्राइस बैंड 315 रुपये से लेकर 331 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की है. वहीं इसका लॉट साइज 45 शेयरों का तय किया गया है. ऐसे में रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट यानी 45 शेयरों और अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयरों पर बोली लगा सकते हैं. ऐसे में कम से कम इस आईपीओ में 14,895 रुपये और अधिकतम 1,93,635 रुपये निवेश किए जा सकते हैं. कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फेल वैल्यू तय की है.

Jyoti CNC Automation

ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन(Jyoti CNC Automation) आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में खूब धमाल मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 60 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट के हिसाब से निवेशकों को 18 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्‍मीद है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि अगर किसी आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों तो उसकी लिस्टिंग भी प्रीमियम भी होगी. इसके उलट भी हो सकता है. यानी शेयर डिस्‍काउंट पर भी लिस्‍ट हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें– Oyo ला रहा है 8340 करोड़ का आईपीओ,इस वजह से कंपनी का प्लान हो सकता है लेट

क्या होगा जुटाए गए पैसों का

आईपीओ पूरी तरह से 1,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इश्यू से प्राप्त आय में से 475 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण भुगतान के लिए होगा। 360 करोड़ रुपये कंपनी के लांग टर्म वर्किंग कैपिटल नीड के लिए रखा जाएगा।

क्या करती है Jyoti CNC Automation?

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन(Jyoti CNC Automation) डिफेंस, मेडिकल, एयरोस्पेस आदि जैसी कई सेक्टर्स के लिए कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल यानी CNC मशीन बनाती है. कंपनी ने साल 2013 में भी एक बार आईपीओ लाने की कोशिश की थी. कंपनी की वित्तीय हालात के बारे में बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में 15.06 करोड़ रुपये का इसे शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी का कारोबार भारत के अलावा विदेशों में भी फैला हुआ है.

यह भी पढ़ें Ola Electric का आ रहा IPO, अब नहीं रही प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, 5500 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

72 फीसदी है प्रमोटर की हिस्‍सेदारी

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन(Jyoti CNC Automation) में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.66 फीसदी है. कंपनी की शुरुआत जनवरी 1991 में हुई थी. कंपनी सीएनसी मशीन्स की मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के पास 44 सीरीज में 200 तरह की सीएनसी मशीनें उपलब्‍ध है. इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम, तुर्की एयरोस्पेस, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, शक्ति पंप्स, श्रीराम एयरोस्पेस एंड डिफेंस, रोलेक्स रिंग्स, हर्ष इंजीनियर्स और बॉश लिमिटेड जैसी नामी कंपनियां ज्‍योति सीएनसी के ग्राहकों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें NPS: शेयर बाजार में सीधे निवेश से परहेज है तो NPS में डबल फायदा, पेंशन के साथ बेहतर रिटर्न

One thought on “Jyoti CNC Automation IPO: आ रहा है नए साल का पहला IPO, 1000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *