टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियन रेलवे(Indian Railways), महिंद्रा (Mahindra) जैसी बड़ी कंपनियों के लिए मशीन बनाने वाली कंपनी Megatherm Induction का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 जनवरी को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 100-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
Table of Contents
Megatherm Induction IPO: अगर आप किसी धमाकेदार आईपीओ में पैसा लगाने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए आज आखिरी मौका है. टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियन रेलवे(Indian Railways), महिंद्रा (Mahindra) जैसी बड़ी कंपनियों के लिए मशीन बनाने वाली कंपनी मेगाथर्म इंडक्शन का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में आज आवेदन की आखिरी तारीख है. इसके लिए आवेदन 25 जनवरी से शुरू हुआ था.
कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 100-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ में पूरी तरह 49.92 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी ने बताया कि ऊपरी मूल्य दायरे से कंपनी का लक्ष्य लगभग 53.91 करोड़ रुपये जुटाने का है. मेगाथर्म इंडक्शन मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स की अनुषंगी कंपनी है. मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ लॉट साइज में 1,200 शेयर हैं. निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें– Mayank Cattle Food IPO: जानिए GMP, प्राइस सहित पूरी डिटेल्स
Megatherm Induction Work: क्या करती है कंपनी
मेगाथर्म इंडक्शन लिमिटेड साल 2010 में शुरू हुई थी। कंपनी इलेक्ट्रिकल इंडक्शन का इस्तेमाल करके इंडक्शन हीटिंग और मेल्टिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। जिसमें इंडक्शन मेल्टिंग फर्नेस और इंडक्शन हीटिंग इक्विपमेंट शामिल हैं। यह मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी स्टीलवर्क के लिए अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम इक्विपमेंट और मशीनरी भी बनाती है, जिसमें लैडल रिफाइनिंग फर्नेस, ट्रांसफार्मर, कास्टिंग मशीनें शामिल हैं।
Megatherm Induction IPO से जुड़ी डिटेल
इस आईपीओ के लिए मिनिमम लॉस साइज 1200 शेयरों का है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 129,600 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 15.36 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। मेरु इन्वेस्टमेंट फंड, बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट और छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स एंकर बुक में भाग लेने वाले निवेशक हैं। शेषाद्रि भूषण चंदा, सताद्रि चंदा और मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।
हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 1 फरवरी 2024 को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग डेट 5 फरवरी 2024 तय की गई है।
कितने का लॉट साइज
इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। मतलब ये हुआ कि निवेशकों को कम से कम 1,29,600 रुपये का इंतजाम करना होगा। इस आईपीओ का इश्यू साइज 53.91 करोड़ रुपये के हैं। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है।
अलॉटमेंट की अनुमानित तिथि-1st फरवरी 2024
रिफंड की अनुमानित तिथि: 2nd फरवरी 2024
IPO की अनुमानित लिस्टिंग तिथि: 5th फरवरी 2024
Megatherm Induction IPO GMP
मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) +40 है. जीएमपी को आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से जोड़ने पर शेयर की कीमत 148 रुपये होती है. ऐसे में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 148 रुपये तक हो सकती है. हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है.
Angel One: सिर्फ 10 मिनटों में मोबाइल से निःशुल्क डीमैट खाता खोलें
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यहां सिर्फ आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे में जानकारी दी गई है।