Motisons Jewellers IPO: पहले दिन ही धमाल, 55 रुपये के IPO में 16 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों को मिलेगा भरपूर लाभ 2023 में!

Motisons Jewellers

मोतीसंस ज्‍वेलर्स का आईपीओ (Motisons Jewellers IPO) 18 दिसंबर 2023 को खुल गयाहै. इस आईपीओ में 20 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं. GMP को देखें तो इस आईपीओ से तगड़ी कमाई हो सकती है.

About Motisons Jewellers Limited

इस कंपनी की स्थापना सन 1997 में की गई थी। श्री संदीप छाबड़ा, श्री संजय छाबड़ा, श्रीमती नमिता छाबड़ा और श्रीमती काजल छाबड़ा इस कंपनी के प्रमोटर है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस जयपुर राजस्थान में है। मोती संस ज्वेलर्स लिमिटेड गोल्ड के अलावा डायमंड और कुंदन के आभूषणों का कारोबार करती है। इस कंपनी में मोती चांदी और प्लैटिनम सहित अन्य धातुओं के आभूषण भी बनाए जाते हैं। प्रमोटर्स का दावा है कि वह जीवन के हर अवसर और हर आयु वर्ग के लिए आभूषणों का निर्माण करते हैं। उनके पास 20 वर्ष का अनुभव है।

ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा ये आईपीओ

इस IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए, निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। यह आईपीओ तगड़े मुनाफे का संकेत दे रही है. ग्रे मार्केट में मोतीसंस के शेयर 120 प्‍लस के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. investorgain.com के मुताबिक, इस आईपीओ का GMP 120 रुपये है और इसके शेयरों की लिस्टिंग 175 रुपये पर होने की उम्‍मीद है, जो प्राइस बैंड से 218.18% ज्‍यादा है.जो निवेशकों को बहुत अच्छे रिटर्न की उम्मीद दिखा रहा है।


यह भी पढ़ें- Happy Forgings IPO दूसरे दिन पांच गुना सब्सक्राइब हुआ, जानिए ग्रे मार्केट प्रीमियम

कबतक होगी आईपीओ की लिस्‍टिंग?

Motisons Jewellers IPO सदस्‍यता के लिए 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खुला हुआ है. गुरुवार, 21 दिसंबर को Motisons Jewellers के शेयरों का अलॉटलमेंट हो सकता है. BSE और NSE पर इसके शेयर मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 को लिस्‍ट होंगे. कंपनी के प्रमोटर्स के पास 70,975,000 शेयर होल्‍ड हैं, जबकि इश्‍यू से पहले इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास 98,446,000 शेयर्स थे.

Motisons Jewellers
ये आईपीओ तीन गुना कर सकता है रकम

कितना पैसा लगा सकते हैं रिटेल निवेशक

IPO के लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी आईपीओ के जरिए 151.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. निवेशक 20 अगस्‍त 2023 तक आईपीओ में बोली लगा सकते हैं. रिटेल निवेशक इसमें कम से कम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 1 लॉट में 250 शेयर रखे गए हैं. 1 लॉट पर कुल बिड अमाउंट 13,750 रुपये का होगा. रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, मतलब 3,500 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. ऐसे में निवेशक के पास होल्ड कराने के लिए 1 लाख 92 हजार 5 सौ (1,92,500) रुपये होने चाहिए.

Motisons Jewellers IPO को पहले दिन बाजार बंद होने तक मिले सब्‍सक्रिप्‍शन में NII कैटेगरी 10.83 गुना भर चुकी है. जबकि QIB के लिए 0.03 गुना बोली मिली है. मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ के जरिए 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. इश्‍यू में फ्रेश इक्विटी जारी की जाएगी. इसमें ऑफर फार सेल (OFS) नहीं है. बता दें, जयपुर स्थित छाबड़ा फैमिली के स्वामित्व वाली ज्वेलरी रिटेल कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए फंड को खर्च किया जाएगा.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले कंपनी के बारे में गहन अध्ययन जरूरी होता है. यदि आप किसी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें.)

यह भी पढ़ें- 3 Perfect IPO in India 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *