Ola Electric IPO Details: भारतीय शेयर बाजार में ओला इलेक्ट्रिक लिस्टिंग की तैयारी में है। उससे पहले कंपनी ने ये बड़ा बदलाव किया है, जो सीधे तौर पर आईपीओ से कनेक्टेड है.
Table of Contents
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक(Ola Electric) जल्दी ही आईपीओ लाने और शेयर बाजार में उतरने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने तैयारियां तेज कर दी है. आईपीओ लाने की योजना के तहत कंपनी ने अब एक बड़ा बदलाव किया है. ओला इलेक्ट्रिक इस बदलाव के बाद अब एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं रह गई है, बल्कि उसने खुद को अब पब्लिक लिमिटेड कंपनी में तब्दील कर दिया है.
बदल गया कंपनी का नाम
ओला इलेक्ट्रिक(Ola Electric) ने प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदलने के बारे में शेयर बाजारों को खुद ही जानकारी दी. कंपनी ने इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव किया है. अब ओला इलेक्ट्रिक का आधिकारिक नाम भी बदल गया है. पहले जहां कंपनी का नाम ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड था, अब कंपनी का नाम बदलकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड रह गया है.
टॉप पर है ओला इलेक्ट्रिक(Ola Electric)
ओला की शुरुआत एक राइड हेलिंग ऐप चलाने वाली कंपनी के रूप में हुई थी. हालांकि अब कंपनी का स्वरूप काफी बदल चुका है. ओला इलेक्ट्रिक उसकी एक सब्सिडियरी है, जिसकी गिनती टॉप की घरेलू ईवी कंपनियों में की जाती है. भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार को देखें तो फिलहाल सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी पर ओला इलेक्ट्रिक(Ola Electric) ही काबिज है.
यह भी पढ़ें– SIP के ये पांच फायदे जानेंगे आप तो आज से ही शुरू कर देंगे निवेश
जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ में नए शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ के तहत कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल 47.4 मिलियन शेयर बेचेंगे। बता दें कि करीब 15 साल बाद किसी टू-व्हीलर कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। साल 2008 में बजाज ऑटो का आईपीओ आया था। इसके जरिए कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री ली थी।
मार्च 2024 तक आईपीओ
आईपीओ की तारीखों की बात करें तो बताया जा रहा है कि अगली एक तिमाही में आईपीओ को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मार्च में आईपीओ लेकर आ सकती है.न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आईपीओ के जरिए कंपनी ₹5,500 करोड़ (661.9 मिलियन डॉलर) जुटाने की योजना बनाई है।
गीगाफेक्ट्री पर फोकस
आईपीओ के जरिए जुटाए जाने वाले फंड के इस्तेमाल कंपनी ओला गीगाफैक्ट्री परियोजना के ओसीटी, कैपिटल एक्सपेंडेचर, सहायक कंपनी को लोन रिपेमेंट, रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के निवेश और कॉर्पोरेट खर्चों में करेगी। ओला इलेक्ट्रिक बेंगलुरु स्थित अपनी ओला फ्यूचरफैक्ट्री में बैटरी पैक और मोटर्स जैसे ईवी और कोर ईवी कंपोनेंट का प्रोडक्शन करती है। कंपनी की प्लानिंग तमिलनाडु में ईवी हब बनाने की है, जिसमें ओला फ्यूचरफैक्ट्री, अपकमिंग ओला गीगाफैक्ट्री और दूसरे कंपोनेंट बनाने की है।
यह भी पढ़ें– What is a Mutual Fund ?
राजस्व 2782 करोड़ रुपये
बीते वित्त वर्ष (2022-23) में ओला इलेक्ट्रिक(Ola Electric) का कुल राजस्व लगभग छह गुना होकर 2,782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ओला इलेक्ट्रिक के परिवहन कारोबार का कुल राजस्व वित्त वर्ष 2021-22 में 456 करोड़ रुपये रहा था। सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के आंकड़ों के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक 32% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हावी है। इस कंपनी की प्रतिस्पर्धा टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और एथर एनर्जी के साथ है।
यह भी पढ़ें–9000 करोड़ की कारोबार, दिसंबर में IPO की रही बहार… निवेशकों की भी लगी लॉटरी
One thought on “Ola Electric का आ रहा IPO, अब नहीं रही प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, 5500 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी”