Paneer Business कैसे शुरू करें?: मटर पनीर, आलू पनीर, पालक पनीर, कढ़ाई पनीर लगभग ही लगभग यहां पर इंडिया की अगर हम बात करें तो हर किसी का फेवरेट फूड रहता है पनीर। पनीर खाना एक स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग में आता है जो बड़े लोग होते हैं वही पनीर खाते हैं ऐसी मेंटालिटी है। अगर हम यहां पर बात करें तो अपने आपको शो करने के लिए ही सही और बहुत सारे लोग यहां पर जो पनीर खाना पसंद करते हैं और इंडिया में लगभग-लगभग मैक्सिमम घरों में पनीर बनता रहता है।
Table of Contents
Paneer Making Business – Paneer business करना एक फायदेमंद और आकर्षित बिजनेस हैं, यह business दूध प्रोसेस एक्टिविटी के तहत आता हैं । पनीर का इस्तेमाल Asia के देश जैसे :- Bangladesh, Pakistan, India, Afghanistan इत्यादि में ज्यादा होता हैं । हालांकि, पनीर का Production धीरे धीरे दुनिया भर में फैलता जा रहा हैं । भारत में पनीर को दो अलग – अलग Category में बेचा जाता हैं, एक ताजा बेचने के लिए और दूसरा pack करके बेचने के लिए।
हालांकि, ताजा पनीर packing पनीर के मुकाबले जल्दी नष्ट हो जाता हैं, अर्थात पनीर बनाने के business को हर कोई व्यक्ति Start कर सकता हैं । इस business की खासियत यह है कि इसको शुरू करने में ज्यादा रुपए लगाने की जरूरत नहीं होती हैं । आज हम इस Article के माध्यम से जानेंगे की पनीर के business को शुरू करने में कितनी Cost लगेगी, पनीर बनाने के बिजनेस से कितना लाभ होगा तो इस Post को Last तक जरूर पढ़ें।
दक्षिण भारत में मांग अधिक
दक्षिण भारत पनीर का सबसे बड़ा बाजार है। हालांकि पनीर देश के लगभग हर राज्य में लोकप्रिय है। इस समय अमूल देश में 65% ब्रांडेड पनीर बेचती है। वहीं होटल उद्योग पनीर का प्रमुख उपभोक्ता हैं। इसके अलावा, भारत में पनीर की खपत सालाना 25%-30% बढ़ रही है। इसलिए, छोटे पैमाने पर पनीर प्रोजेक्ट शुरू करना काफी आकर्षक आइडिया है। यदि आप पहले से ही डेयरी व्यवसाय में हैं, तो आप पनीर की अलग से छोटी इकाई शुरू करने पर भी विचार कर सकते हैं।
ढेरों व्यंजन होते हैं तैयार
भारत में पनीर की कई वेज डिश बनाई जाती है। इनमें मटर पनीर (मटर के साथ पनीर), साग पनीर, शाही पनीर (मुगलई करी में पका हुआ पनीर), पनीर टिक्का (चिकन टिक्का का शाकाहारी संस्करण) पनीर टिक्का मसाला, कड़ाही पनीर, पालक पनीर, मिर्च पनीर (मसालेदार मिर्च, प्याज और हरी मिर्च के साथ), पनीर पकोड़ा (पनीर फ्रिटर्स), रसमलाई, रसगुल्ला, पनीर शिमला मिर्च, खोया पनीर और पनीर भुर्जी आदि शामिल हैं।
Paneer Business में कितनी जगह चाहिए।
देखिए पनीर की अगर हम बात करें पनीर के बिजनेस के लिए मैक्सिमम आपके पास 500 स्क्वायर फीट होना चाहिए अगर आप इसको छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो। यह स्पेस आपको किसलिए चाहिए? मैं बता दू की आप दूध लेकर आएंगे उसके बाद उसको प्रोसेस करेंगे उस प्रोसेस करने में वहां पर आपको जगह की जरूरत पड़ने वाली प्रोसेस करने के बाद आपको स्टोर करना पड़ेगा।
उस पनीर को रखना पड़ेगा। आपके पास जब तक सेल नहीं होता है तो उस स्टोर करने के लिए भी आपके पास स्पेस होनी चाहिए और थोड़ा बहुत एरिया ऐसा भी होना चाहिए कि कस्टमर आ सके, वहां खड़े हो सके, देख सके। 500 स्क्वायर फीट या फिर 500 स्क्वायर फीट में अगर आप स्टार्ट करते हैं तो आपके लिए बहुत बेहतर है।
Paneer Business में क्या मशीन की जरूरत पड़ती है?
देखिए आप यहां पर अगर चाहें तो ब्वॉयलर खरीद सकते हैं। बॉयलर क्या होता है? बेसिकली दूध को फाडऩे से पहले जो गर्म किया जाता है, वह गर्म करने के लिए अगर आप बॉयलर ले लेते हैं तो इजी रहता है। वैसे अगर आप बॉयलर ना लेते हैं अपना पैसे ज्यादा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो ऐसे में आप एक बड़े बर्तन में भी नीचे गैस जलाकर या आग जलाकर गर्म कर सकते हैं। इसका कोई जरुरी नहीं है की आपके पास बायलर होना ही चाहिए।
यह भी पढ़ें– Personal Finance क्या होता है? इसके फायदे क्या है, निवेश पर कैसे हासिल करें अधिक रिटर्न?
इसके अलावा यहां पर अगर हम बात करें तो आपको एक फ्रीजर लेना पड़ेगा। यह मशीन इम्पॉर्टेंट है क्योंकि गर्मियों की बात करें यहां पर पनीर ज्यादा टाइम तक रुक नहीं पाता है और पनीर को अगर हमें रोकना है तो यहां पर जाहिर सी बात है आपके पास फ्रीजर होना चाहिए। तब 1 से 2 दिन तक आप पनीर को स्टोर करके रख पाएंगे।
Paneer Business में कौन कौन से लाइसेंस चाहिए।
तो लाइसेंस की अगर हम सीधे तौर पर बात करें तो यहां पर आपके पास गुमास्ता मतलब शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट लाइसेंस होना चाहिए। यह लाइसेंस किसी भी बिजनेस के लिए जरूरी चीज है। इसके अलावा यहां पर आपके पास एक एफएसएसएआई के द्वारा फूड लाइसेंस मिला हुआ होना चाहिए क्योंकि आप यहां पर फूड का बिजनेस करने जा रहे हैं तो यह मस्ट इम्पॉर्टेंट है।
Paneer Business में पहले जानकारी प्राप्त करें।
आपको अपने आसपास के जो दूध मंडी है उनसे बात करना पड़ेगा। वहां जाना पड़ेगा, रेड देखना पड़ेगा, समझना पड़ेगा। मंडी को अगर आप नहीं समझते हैं तो आप बहुत जल्दी मूर्ख बन सकते हैं। इसीलिए कहीं भी अगर किसी भी मंडी में आप जाएंगे तो उसको पहले से अच्छे से एनालाइज करिए। देखिए समझिए वहां क्या रेट है और किस तरीके से चल रहा है डायरेक्ट आप जाकर पूछिए मत की हमें यह चाहिए। आप पहले जाइए वहां देखिए लोग क्या कर रहे।
लोगों की गतिविधियों पर जब आप नजर डालेंगे तो आपको खुद अनुमान हो जाएगा कि आपको क्या करना है। इसके अलावा आप अपने आसपास के डेयरी वालों से भी पूछ सकते हैं कि आप हमें दूध देंगे, अगर देंगे तो कितने में दे सकते हैं और उस दूध के लिए मैं रेगुलर आपके पास आ सकता हूं क्या और रेगुलर मुझे इतना दूध अगर चाहिए तो मिल जाएगा। क्या यह सारी चीजें आपको कन्फर्म कर लेनी है?
Paneer Business में इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट मार्जिन।
अगर हम बात करें पांच किलो दूध में लगभग एक किलो पनीर निकलता है और अगर हम दूध के कीमत की बात करें तो दूध का कीमत 40 से 50 रुपए लीटर पड़ता है। अब अगर हम यहां पर मिनिमम मान के रख लेते हैं ऐसे तो ₹50 हर जगह है पर आपने अगर कहीं से जुगाड़ लगा लिया अच्छे से बात कर लिया किसी से। अब आपको ₹40 में दूध मिल रहा है, भले वह गाय का हो। ₹40 में अगर आप दूध ले रहे हैं तो उस ₹40 लिए हुए दूध से पांच किलो से आप एक किलो पनीर निकालते हैं। पनीर की कीमत ₹250 किलो और दूध आपने जो लिया है उसकी कीमत पड़ी है ₹200।
यहां पर आपको एक किलो पनीर पर ₹50 की बचत हो रही है। उन सिटीज का क्या जहां पर ₹50 में दूध मिलता ही नहीं है। तो देखिए मैं क्लियरली बता दूं उन सिटीज में जहां पर ₹50 से नीचे दूध नहीं मिल रहा है। कहीं पर भी पनीर जो है वह स्टील ₹250 किलो बिक रहा है। तो यहां पर सीधी सी बात आ जाती है कि उस एरिया में जितना भी पनीर सप्लाई हो रहा है वह सारा का सारा मिलावटी पनीर है। शुद्ध पनीर ओरिजिनल पनीर नहीं है।
फिर भी आप कोशिश करिए यहां पर की अगर आप Paneer Business स्टार्ट कर रहे हैं और अगर आपको कोई ऐसा डेयरी वाला मिल रहा है जो आपको ₹40 में दे देगा दूध तो वहां पर आप क्या करिए उनसे ₹40 में लेकर अपना पनीर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और एक किलो पनीर के ऊपर आपको 40 से 50 रुपए का प्रॉफिट मिलेगा।
यह भी पढ़ें– Dairy Business Idea: रोजाना होगी बंपर इनकम, कम पैसे लगाकर ऐसे करें शुरू
अगर मैं बात करूं उन सिटीज में जहां पर ₹50 किलो दूध है वहां पर जो पनीर की कीमत है वह भी 300 के आसपास होनी चाहिए। आप अगर इंडिया के किसी भी कोने में रहते हैं तो यहां पर आप अपना प्रॉफिट इस हिसाब से निकाल सकते हैं कि पांच किलो दूध में एक किलो पनीर निकलता है। तो आप यहां पर आपका जो दूध की कीमत है उससे क्या आप ज्यादा का पनीर बेच पाएंगे।
Angel One: सिर्फ 10 मिनटों में मोबाइल से निःशुल्क डीमैट खाता खोलें