Top 5 mutual funds: कर सकते हैं निवेश की शुरुआत, 3 साल से लेकर 10 साल में दिए हैं बेहतरीन रिटर्न
अगर आप वर्षों से नौकरी करते आ रहे हैं और आपकी बहुत ज्यादा सैलरी (Salary) नहीं है, इस वजह से आप सेविंग भी नहीं कर पाते हैं, तो इस फॉर्मूले से आप हर महीने छोटी-छोटी राशि जोड़कर बड़ा फंड बना सकते हैं. अगर आपकी सैलरी 20 हजार महीने भी है तो भी आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करके अपने पोर्टफोलियो में मोटा पैसा जमा कर सकते हैं. नियम के मुताबिक आप केवल 500 रुपये से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
दरअसल, अगर आप भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए 5 ऐसे फंड्स लेकर आए हैं, जिसमें दांव लगा सकते हैं. हालांकि शेयर बाजार (Stock Market) में उतार-चढ़ाव का असर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) पर भी पड़ता है. लेकिन अगर लंबी अवधि तक SIP यानी निवेश करते हैं तो आपको बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं.
यहां हैं 2024 में टॉप 5 Mutual Funds
1.Mirae Asset Large Cap Fund:
10 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 15.78% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 16.88% का रिटर्न.
5 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 10.70% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 11.87% का रिटर्न.
3 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 23.13% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 24.45% का रिटर्न.
2.Axis Midcap Fund:
10 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 17.99% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 19.48% का रिटर्न.
5 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 13.23% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 14.69% का रिटर्न.
3 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 24.26% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 25.87% का रिटर्न.
3.SBI Small Cap Fund:
10 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 24.60% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 26.01% का रिटर्न.
5 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 13.62% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 14.92% का रिटर्न.
3 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 36.36% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 37.83% का रिटर्न.
यह भी पढ़ें– Buy 10 Highest Dividend Paying Stocks in India (2023) for Long-term Investment
4.Nippon India Multi Cap Fund:
10 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 14.67% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 15.51% का रिटर्न.
5 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 11.99% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 12.77% का रिटर्न.
3 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 35% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 35.94% का रिटर्न.
5.Kotak Flexicap Fund:
10 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 15.74% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 16.87% का रिटर्न.
5 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 10.22% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 11.28% का रिटर्न.
3 साल: (रेग्युलर) निवेशकों को 23.71% और (डायरेक्ट) निवेशकों को 24.89% का रिटर्न.
यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश की सोच रहे हैं, तो वित्तीय सलाहकार की मदद लेकर यह फंड्स के लिए सही निर्णय लें।
यह भी पढ़ें– Last IPO Of 2023 : Kay Cee Energy and Infra Limited ₹54 के IPO की तगड़ी डिमांड, GMP ने किया गदगद
One thought on “Top 5 Mutual Funds, 37.83% तक का रिटर्न, शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में होगी बंपर कमाई”