एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस (Entero Healthcare Solutions) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए बीती 9 फरवरी से ओपन हो चुका है। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1,600 करोड़ जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 9 फरवरी से 13 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। 16 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
Table of Contents
Entero Healthcare Solutions ने आईपीओ का प्राइज बैंड 1,195 रुपये से 1,258 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने के अलावा ओएफएस (OFS) भी शामिल है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ कल यानी 8 फरवरी को ही खुल गया है। यह फरवरी महीने का 5वां आईपीओ है। कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए बाजार से 1600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।
क्यों ट्रेंड हो रही Entero Healthcare Solutions
आईपीओ लाने वाले एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ट्रेडिंग में बनी हुई है। दरअसल Entero Healthcare Solutions का आज ग्रे मार्केट प्रीमियम 1263 रुपये चल रहा है। ऐसे में इसकी लिस्टिंग के दौरान निवेशकों को कोई खास मुनाफा होने की संभावना नहीं दिख रही है। इस आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 11 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। अगर आप आईपीओ के अपर प्राइज बैंड 1,258 रुपये के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 13,838 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशकों को अधिकतम 14 लॉट यानी 154 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए 1,93,732 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।
साल 2018 में हुई स्थापना
रिपोर्ट के मुताबिक, इनडिविजुअल प्रमोटर प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी ओएफएस में 4.7 लाख और 3.13 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे, जबकि 47.69 लाख शेयरों के कुल ओएफएस में से बचे 1.7 लाख शेयर बचे हुए 16 शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे। एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस की स्थापना 2018 में प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी ने की थी। कंपनी वित्त वर्ष 2022 में राजस्व के मामले में भारत में शीर्ष तीन स्वास्थ्य सेवा उत्पाद वितरकों (healthcare product distributors) में से एक होने का दावा करती है।
रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित
Entero Healthcare Solutions के मुताबिक, इश्यू साइज का 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए और शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए आरक्षित किया गया है।
अन्य विवरण
आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 47.69 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है. ओएफएस के तहत प्रभात अग्रवाल, प्रेम सेठी, ऑर्बिमेड एशिया III मॉरीशस, चेतन एमपी और दीपेश टी गाला समेत अन्य शेयर बेचेंगे.
Entero Healthcare Solutions इस आय का उपयोग ऋण के पुनर्भुगतान, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, सहायक कंपनियों के वित्तपोषण और अधिग्रहण के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अकार्बनिक विकास पहल को आगे बढ़ाने के लिए करना चाहती है.
यह पेशकश बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से की जा रही है, जहां इश्यू का 75% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 10% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है.
Entero Healthcare Solutions स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद निर्माताओं को फार्मेसियों, अस्पतालों और क्लीनिकों तक पहुंच प्रदान करके मदद करता है. मार्च 2023 तक, कंपनी के देशभर में 73 वेयरहाउस हैं.
कंपनी का मुख्य फोकस एक संगठित और प्रौद्योगिकी-संचालित स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद वितरण मंच बनाना है जो पूरे भारत में संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल पारिस्थितिकी तंत्र को सेवा प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें– Capital Small Finance Bank IPO: ग्रे मार्केट से प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत, रिजर्व हिस्से समेत पूरी डिटेल्स
FY23 के दौरान, परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 31% बढ़कर 3,300 करोड़ रुपये हो गया और घाटा एक साल पहले के 29.4 करोड़ रुपये से कम होकर 11.1 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के पास वित्त वर्ष 2021-23 के दौरान 36.2% की सीएजीआर पर परिचालन से राजस्व में निरंतर वृद्धि का रिकॉर्ड भी है.
कब होगी Entero Healthcare Solutions की लिस्टिंग
कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 16 फरवरी को होने की संभावना है.
पैसों का क्या करेगी कंपनी
आईपीओ से मिलने वाले फंड को लेकर कंपनी ने बड़ा प्लान बनाया है. एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस पैसों को वित्त वर्ष 2025 और 2026 के लिए अपनी लॉन्ग् टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के फाइनेंस के लिए करेगी. फिर उधार चुकाने के बाद बचे पैसों से अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा.
यह भी पढ़ें – Italian Edibles Limited IPO: जानिए GMP, प्राइस सहित पूरी डिटेल्स
Entero Healthcare Solutions IPO: रिजर्व हिस्सा और लॉट साइज
आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले लोगों के लिए रिजर्व है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 11 शेयरों का है। नए इक्विटी शेयरों को जारी कर होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी प्रमुख रूप से कर्ज चुकाने और लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ इनीशिएटिव्स और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इसका इस्तेमाल होगा। आईपीओ के लिए ICICI सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज इंडिया, JM फाइनेंशियल और SBI कैपिटल मार्केट्स मर्चेंट बैंकर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।
Angel One: सिर्फ 10 मिनटों में मोबाइल से निःशुल्क डीमैट खाता खोलें
Disclaimer: Storyalerts पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।