Table of Contents
जमकर दांव लगा रहे हैं निवेशक
Siyaram Recycling IPO: सियाराम रिसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। IPO को 2 कारोबारी दिनों में 59 प्रतिशत से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला है। निवेशक भी जीएमपी (GMP) देखने के बाद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
43 रुपये से 46 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर खुला था। पहले दिन यानी 14 दिसंबर को IPO को 20 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, दूसरे यानी 15 दिसंबर को 59.95 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। इस दिन रिटेल कैटगरी में 106.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
78% फायदे की उम्मीद
ग्रे मार्केट में भी Siyaram Recycling IPO का दबदबा बना हुआ है। सोमवार सुबह 36 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी शेयर बाजार में कंपनी की संभावित लिस्टिंग 80 रुपये के ऊपर है। अगर ऐसा हुआ तो जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे उन्हें पहले दिन ही 78 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।
निवेश का आज आखिरी मौका है। निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट 19 दिसंबर को किया जाएगा। बीएसई में कंपनी की लिस्टिंग 21 दिसंबर को संभव है।
क्या है Siyaram Recycling इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Siyaram Recycling इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक पीतल प्लंबिंग और सैनिटरी एलीमेंट बनाने वाली कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी। कंपनी का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व 270.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का शुद्ध लाभ 33.5 करोड़ रुपये रहा।
यह भी पढ़ें- 3 Perfect IPO in India 2023
क्या निवेश करना चाहिए इस Siyaram Recycling IPO में
Siyaram Recycling IPO एक अच्छा निवेश हो सकता है। कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और कंपनी का IPO भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी है।
निवेशकों के लिए कुछ सुझाव
निवेश करने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति और आईपीओ के बारे में पूरी तरह से जानकारी लें।
अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम सहनशीलता के आधार पर निवेश करें।
कभी भी एक ही कंपनी में ज्यादा पैसा निवेश न करें।
अपने निवेश को विविधता प्रदान करें।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें।)
यह भी पढ़ें- मार्केट में अगले सप्ताह आईपीओ की लिस्टिंग पर लगेगी निवेशकों की लॉटरी, पांच एसएमई इश्यू पर भी निवेशकों की नज़र
-
Paneer Business : बहुत ही कम पैसे में पनीर बनाने का बिजनेस शुरू कर रोजाना कमाए हजारों रुपए, भारत में रहेगा हिट
Paneer Business कैसे शुरू करें?: मटर पनीर, आलू पनीर, पालक पनीर, कढ़ाई पनीर लगभग ही लगभग यहां पर इंडिया की अगर हम बात करें तो हर किसी का फेवरेट फूड रहता है पनीर। पनीर खाना एक स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग में आता है जो बड़े लोग होते हैं वही पनीर खाते हैं ऐसी मेंटालिटी है। अगर…
-
Dairy Business Idea: रोजाना होगी बंपर इनकम, कम पैसे लगाकर ऐसे करें शुरू
Business Idea: अगर आप छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सरकारी मदद से डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। इसके लिए जरूरी है कि आप बेहतर नस्ल की गाय-भैंस खरीदें और उसकी देखभाल और खान-पान का ध्यान…
-
Careers in Finance: फाइनेंशियल सेक्टर में करियर की अपार संभावनाएं, जानें सब कुछ
Career in Finance: फाइनेंस के क्षेत्र (Career tips) में आकर्षक नौकरियों की उपलब्धता के साथ योग्य उम्मीदवारों की मांग हमेशा बनी रहती है. फाइनेंस के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखने वालों के लिए कुछ ऐसे विषय हैं जिनके बारे में जानकारी आवश्यक है. Career tips: फाइनेंस महज पैसों का लेन-देन नहीं है. यह…