Addictive Learning Technology Limited IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
इश्यू प्राइस 140 रुपये है, लेकिन ग्रे-मार्केट प्रीमियम 110 रुपये तक आ चुका है. मतलब ये कि लिस्टिंग पर पूरा 80 फीसदी का प्रॉफिट मिलने की संभावना नजर आ रही है. जी हां, नया आईपीओ खुल चुका है और आप इसके लिए आज (19 जनवरी) से लेकर 23 जनवरी (मंगलवार) तक अप्लाई कर सकते हैं. याद रहे, ऐसे मौके बाजार में बार-बार नहीं आते, जब किसी शेयर का जीएमपी इतना हाई हो.
सबसे जरूरी जानकारी ये भी है कि अप्लाई करते समय कंपनी का नाम अच्छे से याद रखिएगा. अभी तक इसे लॉ-सीखो (Law Sikho) के नाम से ज्यादा जाना जाता है. मगर जब आप IPO के लिए अप्लाई करने जाएंगे तो वहां एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी (Addictive Learning Technology) लिखा हुआ नजर आएगा. आज इसका पहला दिन है, मगर क्रेज इतना है कि साढ़े 12 बजे तक ही यह लगभग 3 तीन गुना अप्लाई हो चुका है.
Addictive Learning Technology IPO
एडुकेशनल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी भी आज खुला है। इसके लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये का है। और 1000 शेयरों का लॉट फिक्स है। इश्यू के तहत 57.92 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 60.16 करोड़ रुपये जुटाएगी। निवेशकों को इस पर कम से कम 1.40 लाख रुपये लगाने होंगे। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अधिग्रहण, तकनीक में निवेश,वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने आदि के लिए करेगी। इसके शेयरों की NSE SME पर लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 110 रुपये ज्यादा पर हैं।
यह भी पढ़ें– Qualitek Labs IPO: टेस्टिंग कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स
Addictive Learning Technology IPO: यह एक एजुकेशनल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है, जो अपस्किलिंग और करियर सर्विसेज उपलब्ध कराता है। प्रमोटर रामानुज मुखर्जी और अभ्युदय सुनील अग्रवाल हैं और उनकी कंपनी में वर्तमान में हिस्सेदारी 92.27% है। IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Narnolia Financial Services Ltd और रजिस्ट्रार Maashitla Securities Private Limited है
Addictive Learning Technology IPO: SME सेगमेंट की एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी अपना IPO 19 जनवरी को ओपन कर रही है। कंपनी को लॉसीखो (LawSikho) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक एजुकेशनल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है, जो अपस्किलिंग और करियर सर्विसेज उपलब्ध कराता है। Addictive Learning Technology मुख्य रूप से सीनियर और मिड करियर प्रोफेशनल्स के लिए है। हालांकि इसके कुछ कोर्स यंग प्रोफेशनल्स के लिए भी हैं। कंपनी के 60.16 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 130-140 रुपये प्रति शेयर है।
निवेशक 1000 शेयरों के लॉट साइज में बोली लगा सकते हैं। इश्यू के तहत 57.92 करोड़ रुपये के 41.37 लाख नए शेयर रहेंगे और 2.24 करोड़ रुपये का 1.6 लाख शेयरों वाला ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO 23 जनवरी को क्लोज होगा। इसके लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Narnolia Financial Services Ltd और रजिस्ट्रार Maashitla Securities Private Limited है।
IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। Addictive Learning Technology के प्रमोटर रामानुज मुखर्जी और अभ्युदय सुनील अग्रवाल हैं। प्रमोटर्स की कंपनी में वर्तमान में हिस्सेदारी 92.27% है। Addictive Learning Technology के शेयर NSE SME पर 29 जनवरी को लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें– What is a Mutual Fund ?
काम क्या करती क्या है एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी(Addictive Learning Technology)
साधारण शब्दों में कहें तो ये कंपनी पढ़ाने और सिखाने का काम करती है. 2017 में ही शुरू हुई एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी एक एजुकेशनल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है, जो मुख्य रूप से सीनियर और मिड-करियर प्रोफेशनल्स, और युवा प्रोफेशनल्स को अपनी स्किल चमकाने में मदद करती है.
कंपनी ऐसे कोर्स ऑफर करती है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी स्किल को बढ़ा सकता है. कंपनी कानून (Law) की पढ़ाई से लेकर फाइनेंस, कंप्लायंस, ह्यूमन रिसोर्स, बिजनेस कंस्लटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कंटेंट राइटिंग, और डेटा साइंस तक कवर करती है. इसके तीन अलग-अलग ब्रांड है – लॉ सीखो (LawSikho), स्किल आर्बिट्रेज ( Skill Arbitrage), और डेटा इज़ गुड (Dataisgood).
यह भी पढ़ें– म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट कैसे करे
पैसा लगाने से पहले आपको ये भी जान लेना चाहिए कि ग्रे मार्केट में चल रहे प्रीमियम को इश्यू प्राइस के ऊपर माना जाता है. हालांकि यह हमेशा जरूरी नहीं कि इसी के हिसाब से शेयर की लिस्टिंग होगी. बाद में यह प्रीमियम कम या ज्यादा भी हो सकता है.