Maxposure IPO: मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी मैक्सपोजर का आईपीओ 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। पहले ही दिन इसे 72.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था और दूसरे दिन इसे 189 गुना बोलियां मिल चुकी हैं। ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर छप्पर फाड़ रहा है।
Table of Contents
Maxposure IPO के तहत 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी से कई तरह के सर्टिफिकेशंस पाने में होने वाले खर्चों को फंड करने के लिए करेगी। इसके अलावा कुछ उधारी को पूरा या आंशिक तौर पर चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी IPO के पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा।
क्या है डिटेल
निवेशक न्यूनतम 4000 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशक के लिए एक लॉट के लिए न्यूनतम निवेश 1,24,000 रुपये है। इसके लिए मैक्सिमम निवेश ₹132,000 करना होगा। कंपनी के प्रमोटर प्रकाश जौहरी और स्वेता जौहरी हैं। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड मैक्सपोजर आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। मैक्सपोजर आईपीओ के लिए बाजार निर्माता गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है। बता दें कि संस्थागत निवेशकों – इंडिया अहेड वेंचर फंड, वॉलफोर्ट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और फिनावेन्यू कैपिटल ट्रस्ट-फिनावेन्यू ग्रोथ फंड ने आईपीओ से पहले ही कंपनी में हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
Maxposure IPO दो दिन में 189 गुना सब्सक्रिप्शन
मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी मैक्सपोजर के एसएमई आईपीओ (Maxposure IPO) को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन शाम छह बजे तक 189.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस पब्लिक इश्यू के तहत 40,68,000 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं जबकि दूसरे दिन इसे 76,93,52,000 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। 20.26 करोड़ रुपये का यह इश्यू रिटेल कैटगरी में 296.24 गुना, क्यूआईबी में 6.79 गुना और एनआईआई कैटगरी में 176 गुना सब्सक्राइब हुआ है। पहले दिन यह 72.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 160 परसेंट प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है।
यह भी पढ़ें– क्या होता है IPO और कैसे किया जाता है इसमें निवेश, समझें IPO का पूरा गणित
Maxposure कंपनी का कारोबार
axposure Limited IPO: साल 2006 में वजूद में आई यह कंपनी कंटेंट, एडवरटाइजिंग और टेक्नो सेक्टर में सक्रिय है। अगस्त 2006 में इनकॉरपोरेट हुई Maxposure Limited विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर पर्सनलाइज्ड मीडिया और एंटरटेनमेंट सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट, कंटेंट मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और एडवर्टाइजिंग में विशेषज्ञ है। इसकी सर्विसेज में कस्टम एडिटिंग, सबटाइटलिंग, मेटाडेटा क्रिएशन, डुप्लीकेशन, ऑडियो इनहैंसमेंट, किसी भी फॉर्मेट में किसी भी सिस्टम के लिए एनकोडिंग/ट्रांसकोडिंग और पोस्ट प्रोडक्शन सर्विसेज शामिल हैं। कंपनी की सर्विस इंडिगो, एयर इंडिया, गल्फ एयर, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, विदेश मंत्रालय, ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, ताज ग्रुप ऑफ होटल्स को भी प्रोवाइड की जाती है। यह फर्म एयरलाइन कंपनियों के जरिए यात्रियों को फ्लाइट में एंटरटेनमेंट सर्विस पर काम करती है।
हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी से कई तरह के सर्टिफिकेशंस पाने में होने वाले खर्चों को फंड करने के लिए करेगी। इसके अलावा कुछ उधारी को पूरा या आंशिक तौर पर चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी IPO के पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा।
कितना चल रहा है GMP
मैक्सपोजर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी है जो कई तरह की सर्विसेज देती है। यह कंटेंट और डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज भी मुहैया करती है। सितंबर 2023 को खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20.16 करोड़ और प्रॉफिट 3.70 करोड़ रुपये रहा। ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 55 रुपये यानी 160 परसेंट के भारी भरकम प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। यानी इसके 88 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद की जा रही है।
मैक्सपोजर का आईपीओ 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इस पर 17 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। इसका इश्यू प्राइस 31-33 रुपये तय किया गया है। कंपनी का इश्यू साइज 20.26 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का लॉट साइज 4 हजार इक्विटी शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए न्यूनतम 1,24,000 रुपये है। इसमें अधिकतम 1,32,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। शेयरों का अलॉटमेंट 18 जनवरी को होगा। वहीं रिफंड की शुरुआत 19 जनवरी को होगी। मैक्सपोजर लिमिटेड का आईपीओ 22 जनवरी को एनएसई पर लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें– 2024 में SIP से कहां बनेगा मुनाफा? एक्सपर्ट ने बताया- क्या हैं बड़े ट्रेंड्स, कैसी रहेगी MF इंडस्ट्री की चाल
रिस्क फैक्टर्स
कंपनी अपने रेवेन्यू के एक महत्वपूर्ण हिस्से के लिए कुछ बिजनेस लाइन्स में कुछ ग्राहकों पर निर्भर है। इसके प्रमुख ग्राहकों में से किसी एक से भी रेवेन्यू या बिक्री में कमी, बिजनेस और ऑपरेशंस के परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इसकी सर्विसेज की कमर्शियल सक्सेस काफी हद तक इसके एंड-यूज कस्टमर्स की सफलता पर निर्भर करती है। यदि उद्योगों में कोई मंदी आती है, तो इसका असर कंपनी के बिजनेस और वित्तीय स्थिति पर पड़ सकता है।