2024 में कौन सी कंपनियां शेयर बाजार गदर मचाने वाली है, निवेशकों के मन में एक बड़ा सवाल है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे 10 शेयरों की पहचान की है जो नए साल में मालामल कर सकते हैं।
Stock 2024: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल साल 2024 में एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, डालमिया भारत, एल एंड टी, टाटा कंज्यूमर जैसे 9 स्टॉक्स से तेजी की संभावना जता रहा है.
ब्रोकरेज हाउस ने क्या कमेंट किया है?
ब्रोकरेज हाउस की तरफ से कहा गया है, “हम जैसे ही साल 2024 में प्रवेश करेंगे वैसे ही कई चीजें मार्केट को प्रभावित करेंगी। अगले साल देश में आम चुनाव होंगे। इलेक्शन के बाद बजट घरेलु मोर्च पर बहुत अहम साबित होने जा रहा है। वहीं, वैश्विक स्तर पर महंगाई, जियो पॉलिटिक्स, रेट कट और ग्रोथ रेट बहुत हद तक बाजार को प्रभावित करेंगे।”
हालांकि, ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि भारत आने वाले साल में भी एक सितारे की तरह चमकता रहेगा। चुनाव से पहले बाजार की तेजी जारी रह सकती है। वहीं, अगर रेपो रेट में कटौती हुई तो बाजार तेज रफ्तार से भागने में मददगार साबित होगा।
यह भी पढ़ें- Top-10 PSU Stocks: डिविडेंड इनकम वाले 10 दमदार शेयर, निवेश से पहले Dividend Yield जरूर देखें
कौन-कौन से स्टॉक कर सकते हैं 2024 मे कमाल?
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – एसबीआई पर ब्रोकरेज मोतीलाल ने 700 का टारगेट दिया है साथ ही 10 फ़ीसदी की तेजी जताया हैं.
2. हीरो मोटोकॉर्प – मोतीलाल ओसवाल ने टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉप पर 4480 का टारगेट दिया है स्टॉक में 15 फीसदी की संभावना है
3. स्पंदन स्फूर्ती – स्पंदन स्फूर्ती स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने 17 फीसदी की तेजी जता रहा है. ब्रोकरेज स्टॉक पर 1200 का टारगेट प्राइस दिया है.
4. एल एंड टी – एल एंड टी स्टॉक पर ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने 3360 रूपये का टारगेट प्राइस दिया है. स्टॉक से 6 फीसद की तेजी की संभावना है.
5. डालमिया भारत – डालमिया भारत पर ब्रोकरेज मोतीलाल ने 2800 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है वहीं स्टॉक से 27 फ़ीसदी की तेजी की संभावना है.
6. टाटा कंज्यूमर – टाटा कंज्यूमर स्टॉक पर 1110 रुपए का टार्गेट प्राइस निर्धारित किया है. स्टॉक में 12 फीसदी उछाल की संभावना है.
7. कोल इंडिया – कोल इंडिया स्टॉक पर 6 फीसदी उछाल की संभावना है. स्टॉक पर 380 रुपए का टार्गेट प्राइस दिया है.
8. जोमैटो – ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो पर 135 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है स्टॉक से करीब 7 फ़ीसदी की तेजी की संभावना है.
9. ऑयल इंडिया – ऑयल इंडिया के स्टॉक पर 410 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है. स्टॉक पर 12 फीसदी तेजी की संभावना है.
10. कजारिया – कजारिया स्टॉक पर 1580 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है. मौजूदा रेट – 1383.65 रुपये है.
यह भी पढ़ें- Trident Techlabs IPO | 35 रुपये के IPO शेयर में 115 फीसदी का रिटर्न मिलेगा, दांव लगाने का आखिरी मौका
Disclaimer: उपरोक्त विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं। हम निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करने की सलाह देते हैं।
One thought on “2024 में इन 10 Stocks पर दांव लगाने से मिल सकता है तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट की भी पहली पसंद”