Motisons Jewellers IPO Listing: मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों ने मंगलवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। आईपीओ निवेशकों के पैसे पहले ही दिन लगभग डबल हो गए। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से करीब 98 प्रतिशत उछलकर 109 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों का आईपीओ प्राइस 55 रुपये था
Table of Contents
Motisons Jewellers IPO Listing
शेयर बाजार में आज मोतीसंस ज्वैलरी का स्टॉक लिस्ट हुआ है. शेयर ने लिस्ट होते ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. NSE पर शेयर 98.18 फीसदी के प्रीमियम पर 109 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 88.91 फीसदी के प्रीमियम पर 103.90 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 55 रुपए था. इससे पहले पब्लिक इश्यू को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जोकि अंतिम दिन 173 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था. ज्वैलरी कंपनी ने 151 करोड़ रुपए जुटाने के लिए लॉन्च किया था.
Motisons Jewellers IPO Listing के बाद लुढ़क गए शेयर
शानदार लिस्टिंग के ठीक बाद मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 103.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 100 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों को मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें पहले ही दिन हर शेयर पर करीब 54 रुपये का फायदा हुआ है। मोतीसंस ज्वैलर्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 151.09 करोड़ रुपये का था। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 91.60 पर्सेंट थी, जो कि अब 66 पर्सेंट रह गई है।
यह भी पढ़ें- ₹67 तक जाएगा यह एनर्जी शेयर, निवेशकों को 2024 में होगा तगड़ा मुनाफा! 250% चढ़ चुका भाव
173 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO
मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ पर टोटल 173.23 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 135.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 311.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 135.01 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में कम से कम 13750 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।
मोतीसंस ज्वैलरी का कारोबार गोल्ड, डायमंड और कुंदन ज्वैलरी का है. कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 1997 में हुई, जोकि मोती, चांदी, प्लैटेनियम औ अन्य मेटल को भी बेचती है. ज्वैलरी प्रोडक्ट्स रेंज में सोने, हीरे और अन्य मैटेरियल के करीब 300000 डिजाइन शामिल हैं. मोतीसंस ज्वैलर्स का फ्लैगशिप स्टोर राजस्थान के जयपुर में है. इश्यू के बाद प्रोमोटर की हिस्सेदारी घटकर 66 फीसदी हो जाएगी.
कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से मिली राशि में से 58 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, 71 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और बाकी रकम का इस्तेमाल दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें– 2024 में इन 10 Stocks पर दांव लगाने से मिल सकता है तगड़ा मुनाफा! एक्सपर्ट की भी पहली पसंद