BLS E-Services IPO : इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 108 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,580 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने इसके लिए 129-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है
Table of Contents
BLS E-Services IPO: टेक्नोलॉजी बैक्ड सर्विस प्रोवाइडर BLS ई-सर्विसेज लिमिटेड (BLS E-Services Ltd) का IPO आज से खुल गया है। ये IPO 1 फरवरी, 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी ने बोली के लिए 2.3 करोड़ शेयरों को लाई है। इसमें प्री-IPO प्लेसमेंट शामिल नहीं है। कंपनी ने 125 रुपये के भाव पर 11 लाख शेयरों के प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 13.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
क्या है प्राइस बैंड (BLS E-Services IPO Price Band)
कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का प्राइस बैंड 129 रुपये प्रति शेयर से 135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने 108 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये का दांव लगाना होगा। वहीं, कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है।
यह भी पढ़ें– Megatherm Induction: भाव 100-108 रुपये प्रति शेयर, लिस्टिंग पर बंपर मुनाफे के संकेत
जीएमपी देख निवेशक गदगद (BLS E-Services IPO GMP)
ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा कायम है। इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आज 174 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से 128 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो सकता है। जीएमपी का मौजूदा ट्रेंड अगर आगे कायम रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 300 रुपये के पार हो सकती है।
यह भी पढ़ें– Mayank Cattle Food IPO: जानिए GMP, प्राइस सहित पूरी डिटेल्स
BLS E-Services के बारे में
बीएलएस ई-सर्विसेज की स्थापना अप्रैल 2016 में की गई है। यह एक डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी आयुष्मान भारत कार्ड, IRCTC ट्रेन टिकट, पासपोर्ट और वीजा एप्लीकेशन, ट्रैवल टिकट्स, पैन कार्ड, नेपाल मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स को लेकर एसिस्टेड ई-सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 3.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 5.38 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 20.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 65.23 करोड़ रुपये से उछलकर 246.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
BLS ई-सर्विसेज एक टेक्नोलॉजी इनेबल्ड डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर है, जो कि देश में कई बड़े बैंकों को कॉरेसपॉन्डेंस सर्विसेज प्रदान कराती है। कंपनी शहरी, ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में जरूरी सेवाओं और सामाजिक कल्याण योजनाओं को पहुंचाने के लिए मदद करती है। इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी नई क्षमताओं को विकसित करने और अपने मौजूदा प्लेटफार्म्स को मजबूत करने के लिए करेगी। साथ ही अपने टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को भी ठीक करने के लिए रकम का यूज होगा।
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
कंपनी ने एंकर निवेशकों से 126 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 108 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।
अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,580 रुपये का निवेश करना होगा। यूनिस्टोन कैपिटल आईपीओ का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 फरवरी 2024 को दोनों एक्सचेंजों पर होने की संभावना है।
पब्लिक इश्यू में लगभग 75 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अलग रखे गए हैं। इसके अलावा, शेष 10% ऑफर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। बीएलएस इंटरनेशनल शेयरहोल्डर्स के रिजर्वेशन पोर्शन पर प्रति इक्विटी शेयर ₹7 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी में बीएलएस इंटरनेशनल की 93% से अधिक हिस्सेदारी है।
Angel One: सिर्फ 10 मिनटों में मोबाइल से निःशुल्क डीमैट खाता खोलें
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यहां सिर्फ आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे में जानकारी दी गई है।