Innova Captab IPO : ₹210 पर पहुंचा GMP, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे? जान लें ब्रोकरेज की राय

Innova Captab Ipo

हिमाचल प्रदेश स्थित फार्मा कंपनी इनोवा कैपटैब का आईपीओ (Innova Captab IPO) 21 दिसंबर को खुल गया। इस IPO की धूम कुछ ऐसी रही कि पहले ही दिन यह फुली सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन इश्यू 1.40 गुना भरा। IPO में बोली लगाने का मौका 26 दिसंबर तक रहेगा।

Innova Captab का बिजनेस कैसा है?

Innova Captab की शुरुआत 2005 में हारुन हेल्थ केयर के रूप में हुई थी। Innova Captab फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशंस की बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है। वित्त वर्ष 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की टॉप 15 दवा कंपनियों में से 14 कंपनियां इसकी क्लाइंट थीं। कंपनी केन्या, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों में भी अपने प्रोडक्ट भेजती है। भारत में यह ट्रेड जेनेरिक्स भी बेचती है। इस साल जून में कंपनी ने शैरोन बायो मेडिसिन को खरीदा था, जो भारत और विदेश में फॉमुलेशंस और एक्टिव इनग्रेडिएंट्स बेचने के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च सर्विसेज देती है।

शैरोन के आंकड़ों को मिलाकर देखें तो वित्त वर्ष 2023 के लिए इनोवा का प्रोफार्मा एकाउंट कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और प्रोडक्ट्स से होने वाले रेवेन्यू के 61 प्रतिशत पर दिखता है। कमाई में ट्रेड जेनेरिक्स का हिस्सा 15 प्रतिशत, इंटरनैशनल ब्रैंडेड जेनेरिक्स का 7 प्रतिशत और शैरोन बायो का 17 प्रतिशत है।

Innova Captab
Innova Captab IPO : ₹210 पर पहुंचा GMP

Innova Captab की कमाई और मुनाफे का क्या हाल है?

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की आमदनी 410 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023 में 926 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 68 करोड़ रुपये हो गया। FY23 के लिए इसका एबिट्डा मार्जिन 13.3 प्रतिशत रहा और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) 22.6 प्रतिशत था। शैरोन के फाइनैंशल्स को जोड़कर देखें तो वित्त वर्ष 2023 में आमदनी 1,112 करोड़, नेट प्रॉफिट 101 करोड़ रुपये और एबिट्डा मार्जिन 17.6 प्रतिशत दिखता है।

Azad Engineering IPO : सचिन तेंदुलकर का लगा है पैसा, एक्सपर्ट्स की राय, लिस्टिंग पर 200 % मुनाफा

क्या चल रहा GMP?


इनोवा कैपटैब आईपीओ ग्रे मार्केट में आज ₹210 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हो सकती है। ग्रे मार्केट प्रीमियम के भाव ₹210 और अपर प्राइस बैंड ₹448 के मुताबिक, शेयरों की संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹658 है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को 47% का मुनाफा मिल सकता है।

लगाने होंगे कम से कम 14,784 रुपये


आईपीओ का एक लॉट 33 शेयरों का है. इस लिए अपर प्राइस बैंड 448 रुपये के हिसाब से निवेशक को कम से कम 14,784 रुपये लगाने होंगे. ऑफर का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 35% खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.


ब्रोकरेज ने दी पैसा लगाने की सलाह

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने इनोवा कैपटैब का आईपीओ (Innova Captab IPO) को ‘सब्‍सक्राइब’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स के मुताबिक, “शेरोन एसेट्स के अधिग्रहण से Innova Captab को अपने निर्यात परिचालन का विस्तार करने में मदद मिलेगी. मैनेजमेंट ने एसेट में लगभग 4-5 गुना वृद्धि का संकेत दिया है. मीडियम टर्म ग्रोथ और अनुकूल मांग वाली वैल्यूएशन को देखते हुए आईपीओ में पैसे लगाने चाहिए.

ब्रोकरेज आनंद राठी के मुताबिक, “अपर प्राइस बैंड पर इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 3,307.4 करोड़ रुपये है. हमारा मानना है कि कंपनी की वैल्यूएशन काफी ठीक है और हम आईपीओ को ‘सब्सक्राइब लॉन्ग टर्म’ रेटिंग देते हैं”.

ब्रोकरेज रिलायंस सिक्योरिटीज ने भी इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

एसबीआई सिक्योरिटीज ने लंबी अवधि के नजरिए से आईपीओ पर ‘सब्सक्राइब’ करने की राय निवेशकों को दी है.

Shri Balaji Valve Components IPO: 27 दिसंबर को खुलने जा रहा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट

2 thoughts on “Innova Captab IPO : ₹210 पर पहुंचा GMP, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे? जान लें ब्रोकरेज की राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *