Motisons Jewellers IPO : ₹55 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 51.50 गुना भरा इश्यू, आज लास्ट मौका

Motisons Jewellers IPO

Motisons Jewellers IPO: मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ को मंगलवार को बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन अब तक 51.50 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

कितना पैसा लगा सकते हैं रिटेल निवेशक Motisons Jewellers IPO मे

Motisons Jewellers IPO : इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 250 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों को कम से कम 13,750 रुपये का निवेश करना होगा। मोतिसंस ज्वेलर्स के आईपीओ के तहत 2.74 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी


यह भी पढ़ें- मार्केट में अगले सप्ताह आईपीओ की लिस्टिंग पर लगेगी निवेशकों की लॉटरी, पांच एसएमई इश्यू पर भी निवेशकों की नज़र

Motisons Jewellers IPO : जयपुर स्थित रिटेल ज्वैलर कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ सोमवार, 18 दिसंबर को निवेश के लिए ओपन हुआ था। इसका प्राइस बैंड 55 रुपये तय किया गया है। इस इश्यू को पहले ही दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। मंगलवार को बोली के दूसरे दिन शाम 4:24 बजे तक 151.09 करोड़ रुपये के आईपीओ को 51.50 गुना सदस्यता मिली, प्रस्ताव पर 1,92,29,700 शेयरों के मुकाबले 99,75,59,250 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। आईपीओ बुधवार, 20 दिसंबर तक खुला रहेगा।

Motisons Jewellers IPO

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 250 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों को कम से कम 13,750 रुपये का निवेश करना होगा। मोतिसंस ज्वेलर्स के आईपीओ के तहत 2.74 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी के पास जाएगी।

ऑफर साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Innova Captab IPO : ₹210 पर पहुंचा GMP, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे? जान लें ब्रोकरेज की राय

2 thoughts on “Motisons Jewellers IPO : ₹55 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 51.50 गुना भरा इश्यू, आज लास्ट मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *