Jyoti CNC Automation का पब्लिक इश्यू खुलने के बाद पहले ही दिन 2.5 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसका प्राइस प्राइस बैंड 315 रुपये से लेकर 331 रुपये है।
Jyoti CNC Automation IPO: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉस मिला है। यह आईपीओ पहले ही दिन 2.5 गुना सब्सक्राइब हो गया था। बता दें, यह आईपीओ 9 जनवरी को ओपन हुआ है। निवेशकों के पास 11 जनवरी तक सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा।
Table of Contents
एनएसई पर जारी डेटा के मुताबिक, आईपीओ को 1,75,39,681 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 4,40,01,675 शेयरों की बोली मिली। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 8.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.63 गुना और क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्सा 2 प्रतिशत भरा है। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 448 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
Jyoti CNC Automation IPO का प्राइस बैंड 331 रुपये से
Jyoti CNC Automation IPO का प्राइस बैंड 315 रुपये से 331 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 45 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,895 रुपये का दांव लगाना होगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से हर शेयर पर 15 रुपये की छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें– 2024 में Mutual Funds से टैक्स बेनिफिट्स के साथ मिलेगा शानदार रिटर्न, नोट करें अनिल सिंघवी के पसंदीदा फंड्स
एंकर निवेशकों से मिले 448 करोड़ रुपये
एंकर निवेशकों के ज्योति सीएनसी का आईपीओ 8 जनवरी को ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 448 करोड़ रुपये जुटाए हैं। ये शेयर 331 रुपये के हिसाब से अलॉट किए गए हैं। मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सिर्फ ज्यादा रिस्क लेने वाले इनवेस्टर्स ही IPO में पैसे लगाएं. क्योंकि कंपनी लगातार 3 सालों से घाटे में है. कंपिटिटर्स के मुकाबले कर्ज काफी ज्यादा है. फ्रेंच सब्सिडियरी के कमजोर प्रदर्शन से फाइनेंशियल पर असर देखने को मिल रहा. वैल्युएशंस भी ठीकठाक हैं. फिलहाल क्षमता विस्तार को लेकर कंपनी की कोई खास योजना नहीं है.
Jyoti CNC Automation IPO
Jyoti CNC Automation IPO: राजकोट की कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ का साइज 1,000 करोड़ रुपये का है। इसमें 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीच्यूशनल बायर्स या क्यूआईबी के लिए रिजर्व्ड है। इश्यू का 15 फीसदी हिस्सा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स या एचएनआई के लिए रिजर्व किया गया है। आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है। इनवेस्टर्स के लिए आईपीओ का लॉट 45 या 45 के मल्टीपल में होगा। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी 2024 को फाइनल होगा और कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को बीएसई और एनएसई में लिस्ट होंगे। आईपीओ पूरी तरह से 1,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इश्यू से प्राप्त इनकम में से 475 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए होगा। 360 करोड़ रुपये कंपनी के लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए यूज किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें– IBL Finance IPO: 9 जनवरी को खुलेगा साल का पहला SME आईपीओ,जान लीजिए रुपया बनेगा या डूबेगा
कंपनी सीएनसी मशीन बनाने का कार्य करती है जो एयरोस्पेस, डिफेंस, मेडिकल जैसे सेक्टर्स में उपयोग की जाती है। कंपनी के पास तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिसमें दो गुजरात और एक स्ट्रासबर्ग, फ्रांस में है। कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 में 15.06 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया था। कंपनी की आय इस दौरान 929 करोड़ रुपये की रही।
Hello,
Club-Music download https://0daymusic.org MP3, FLAC, LIVESETS, Music Videos.
Team 0day